ओएचई वायर टूटने से रुक गये शताब्दी और शालीमार सहित कई ट्रेनों के पहिए हुए जाम

मेरठ। मंगलवार को मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर आगे मोदीनगर की ओर जाने वाले रेलवे ट्रेक पर ओवर हेड इलेक्टिक इक्विपमेंट ओएचई वायर टूट गया। लगभग साढ़े नौ बजे हुए फाल्ट से कई ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई।
पौने दस बजे सिटी स्टेशन से चली शालीमार एक्सप्रेस मोहिउद्दीनपुर में खड़ी हो गई। जनशताब्दी भी मोदीनगर में रुक गई। आधा घंटा बाद इसे गुजारा गया। फाल्ट डाउन लाइन में होने से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो गई। कंट्रोल रूम के निर्देश के बाद ट्रेनों को अप लाइन से गुजारा गया। इस दौरान ट्रेनें लेट हो गई।स्टेशन अधीक्षक द्वारा बताया कि मोदीनगर के पास ओएचई वायर टूटने के  कारण रेल यातायात बाधित हुआ। ओएचई वायर के ठीक होने के बाद रेल यातायात चालू कर दिया गया। ट्रेनों के देरी से रवाना होने के कारण उन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा । जो डेली पैसेंजर है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts