कार व बाइक में टक्कर, कई घायल, गाड़ी ने बाइक को दूर तक घसीटा

चरथावल। क्षेत्र में रविवार सुबह हादसा हो गया। चरथावल क्षेत्र में रोनीहरजीपुर गांव के सामने बिरालसी की ओर से आ रही कार ने विपरीत दिशा की ओर जा रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर लगने के बाद कार भी पलट गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। भाकियू मंडल अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य पति विकास शर्मा ने बताया कि चरथावल-थानाभवन मार्ग पर बिरालसी की ओर से कार आ रही थी। विपरीत दिशा से बाइक आ रही थी। रोनी हरजीपुर गांव के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। कार में बाइक में फंसने के बाद घसीटते हुए चली गई, जिसके बाद कार भी पलट गई। इस दौरान बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसकी पहचान कर्मजीत (48) बाबूपुर नगली देवबंद और जयपाल निवासी शेखुपुर जड़ौदा थाना देवबंद के रूप में हुई। जबकि कार सवार एक महिला भी घायल हुई। सभी घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है। टक्कर के चलते बाइक टुकड़ों में बट गई। विकास शर्मा ने बताया कि मौके पर जमा लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की। एसएचओ राकेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts