बारावफात के जुलूस में शामिल 6 लोगों की करंट लगने से मौत
मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल, गांव में मचा कोहराम
बहराइच। बहराइच के नानपारा कोतवाली अंतर्गत मासूपुर गांव में निकल रहे बारावफात के जुलूस में सजी झांकी में लगा लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से छू गया। चपेट में आने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। छह लोगों क़ी मौत से गांव में कोहराम मच गया है। मुख्यमंत्री ने भी घटना पर दुःख प्रकट करते हुए संवेदना जताई है। डीएम-एसपी ने भी गांव पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया है।
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम मासूपुर गांव में रविवार भोर में 04 बजे के आसपास बरावफ़ात का जुलूस निकाला गया। गांव के लोग जुलूस में शामिल थे। एक बिजली के खम्भे के पास जुलूस पहुंचा। जुलूस में ठेले पर सजी झांकी में लगा लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, उसकी चपेट में लोग आने लगे। करंट लगने से तीन मासूम बच्चों समेत चार लोगों क़ी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग झुलसकर घायल हो गए। सभी को बहराइच मेडिकल कालेज भेजा गया, यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर सभी को लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन लखनऊ ले जाते समय दो और लोगों क़ी मौत हो गई। छह मौतों से गांव में कोहराम मच गया है। परिवार के लोग विलख रहे है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, सीओ जंग बहादुर यादव समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे है। एसपी ने बताया कि गांव निवासी मोहम्मद इलियास, नफीस, तबरेज, मो.इसलाम, सुफियान, मोहम्मद वसीम, असफाक, मोहम्मद इबारक असरफ, मोहम्मद अब्बास अली सफीक, जुगुनू की मौत हुई है। यह सभी चौरी कुटिया, मसूपुर और भग्गड़वा गांव के निवासी हैं।
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुःख
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में जुलूस के दौरान हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम भग्गड़वा पहुॅच शोकाकुल परिवार से मिले डीएम व एसपी
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने थाना क्षेत्र नानपारा अन्तर्गत ग्राम पंचायत मासूपुर के मजरा भगड़वा पहुॅच कर शोकाकुल परिवार से भेंट कर दुखःद घटना पर शोक जताया। डीएम व एसपी से मुलाकात के दौरान परिजनों ने बताया कि भोर में 04ः00 बजे ग्राम मासूपुर में बारावफात का जुलूस निकला था। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त भग्गड़वा गांव के छोटे-छोटे बच्चे बिना बताए ठेले पर झण्डा आदि लेकर मासूपुर की तरफ चले गए रास्तें में लगभग प्रातः 04ः00 बजे दुर्घटना ठेले में लगे लोहे के पाइप से ऊपर गुज़र रहे 11 हज़ार की लाइन में छू जाने के कारण हुई, 06 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 02 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
No comments:
Post a Comment