नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
हापुड़।नगर पुलिस ने गस्त के दौरान एक आरोपी को फ्रीगंज रोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हारून निवासी रमपुरा थाना सिम्भावली बताया है। जिस पर नगर कोतवाली में दुष्कर्म, पॉक्सो व एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है। बताते चलें कोतवाली के एक मोहल्ले से एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेजाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि तहरीर अनुसार पीड़िता को पड़ोस में रहने वाली लड़की बहला-फुसलाकर बाइक सवार संग सिंभावली थाना क्षेत्र में ले गई थी। जहां बाइक सवार व एक अन्य युवक ने नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर अचेत अवस्था में दुष्कर्म किया था।जोकि हालत खराब होने पर मोहल्ले के बाहर फ़ेककर फरार हो गए थे। पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने कुछ ही घंटों में दो आरोपी (एक युवक व एक युवती) को गिरफ्तार कर लिया था। मुकदमे में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी हारून को शनिवार देर रात्रि में गश्त के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जिसे वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment