फैक्ट्री में लाखों का सामान चोरी

चोरों ने एक स्कूल को भी बनाया निशाना  

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में गांव सिसौना के जंगल में स्थित दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री में शनिवार देर रात बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों की कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। छपार थाना क्षेत्र के गांव सिसौना निवासी मोहम्मद खुशहाल की नई मंडी थाने के बागोवाली चौकी क्षेत्र स्थित गांव के जंगल में एसके एंटरप्राइजेज नाम से दोना-पत्तल बनाने की बड़ी फैक्ट्री है। उक्त फैक्ट्री में रात के समय कोई चौकीदार नहीं रहता। इसी का फायदा उठाते हुए शनिवार देर रात बदमाश फैक्ट्री में घुस गए और वहां मौजूद इन्वर्टर-बैटरे के साथ ही तीन मशीनों पर लगे हुए बिजली के बड़े कीमती मोटर चोरी कर लिए। इसके साथ ही बदमाश फैक्ट्री में मौजूद अन्य कीमती सामान भी चोरी कर ले गए। रविवार सुबह फैक्ट्री पहुंचने पर मालिक को चोरी की जानकारी मिली, जिसकी सूचना मिलने पर बागोवाली चौकी प्रभारी एसआई गुरूबचन सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसआई ने बताया कि देर शाम तक घटना के संबंध में किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

मोटर खोलने के लिए किया फैक्ट्री के औजारों का ही इस्तेमाल

गांव सिसौना के जंगल में स्थित एसके इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में मशीनों पर लगाए गए बड़े मोटर खोलने के लिए बदमाशों ने फैक्ट्री के ही औजारों का इस्तेमाल किया। मशीनों के पास ही ये औजार पड़े मिले। इसके साथ ही बदमाशों ने फैक्ट्री में चोरी के लिए किसी तरह की तोडफ़ोड़ भी नहीं की, जिसके चलते इस वारदात में किसी परिचित का ही हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है।

गढ़ी नौआबाद स्थित स्कूल में भी चोरी

भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी नौआबाद स्थित रघुकुल विद्यापीठ विद्यालय में शनिवार देर रात बदमाशों ने ताले तोड़कर इन्वर्टर-बैटरा और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। स्कूल संचालकों के अनुसार, बदमाश स्कूल में घुसकर ऑफिस में रखा इन्वर्टर-बैटरे के साथ ही अलमारी में रखी गई हजारों की नकदी और जनरेटर रूम में से कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में थाना पुलिस को चोरी की तहरीर दी गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts