गीता ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पुलिस को लौटाया मोबाइल

मेरठ। ईमानदारी अभी भी कायम है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया, जब घरों में काम करने वाली एक महिला को रास्ते में महंगा मोबाइल पड़ा हुआ मिल गया। महिला ने ईमानदारी दिखाते हुए मोबाइल मेडिकल थाने जाकर पुलिस को सौंप दिया।
गौरतलब है कि किसी कार्य से मेरठ आई नोएडा सेक्टर-62 की महिला रिहाना जब अपना कार्य निपटाकर यूनिवर्सिटी से ई रिक्शा में बैठकर बस अड्डे की ओर जा रही थी, तभी उनकी जेब से निकलकर उनका फोन गिर गया, जो पीछे आ रही ई-रिक्शा में बैठी घरों में काम करने वाली रामगढ़ी निवासी महिला गीता को मिल गया। जब महिला को पता चला कि उसका फोन कहीं रास्ते में गिर गया है तो वह उतरकर लोगों से मदद मांगने लगी। वहां से गुजर रहे सुशील पटेल ने महिला को साथ में लेकर फोन को ढूंढने की काफी कोशिश की। जब बहुत ढूंढने पर भी वह ई रिक्शा नहीं मिला, तब अंतत: तेजगढ़ी पुलिस चौकी पर रिपोर्ट लिखाने पहुंचे, वहां पर रामगढ़ी निवासी गीता पहले ही वह फोन लेकर बैठी हुई थी। गीता की ईमानदारी देखकर पुलिस चौकी पर मौजूद थाना अध्यक्ष मेडिकल व अन्य पुलिसकर्मियों ने गीता का सम्मान किया व नोएडा निवासी रिहाना को उनका मोबाइल लौटा दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts