भदोही अग्निकांड
मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को मिलेगा 50 हजारसीएम के निर्देश पर धनराशि हुई स्वीकृत
भदोही।
सीएम योगी योगी ने भदोही अग्निकांड में पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मुआवजे की स्वीकृति दी। शासन ने मृतकों परिजनों के लिए दो-दो लाख और अग्निकांड में झुलसे लोगों को ₹50-50 हजार के सहयता की घोषणा की है। अब तक इस हादसे में 12 लोग जान गवां चुके हैं जबकि 70 का इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक इस हादसे में पीड़ित लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। जनपद वासियों से अपील के माध्यम से अब तक ₹25 लाख जुटा लिए गए हैं। यह पैसा रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से एकत्रित कर पीड़ितों के इलाज पर खर्च किया जा रहा है। युवा जिलाधिकारी गौरांग राठी की एक अपील पर जनपद के लोग अग्निकांड में पीड़ित लोगों के लिए खुलकर मदद कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन से मृतकों के लिए दो-दो लाख और अग्निकांड में झुलसे लोगों को ₹50 हजार के सहयता की घोषणा की है। 50 हजार की सहायता जिला प्रशासन रेडक्रास सोसाइटी की तरफ से जुटाए जा रहे पैसे से उपलब्ध कराएगा।
जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार बीएचयू ट्रामा सेंटर और दूसरे अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रात-रात जाकर देख रहे हैं। जिलाधिकारी की अपील पर सिर्फ 24 घंटे में 24 लाख रुपए जुटा लिए गए। सबसे अधिक पांच लाख रुपए का सहयोग सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने किया है।
No comments:
Post a Comment