ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया फिट 4 जिम का शुभारंभ

:अच्छे वातावरण में व्यायाम कर सकेंगे लोग

मेरठ। रविवार को तेजगढ़ी स्थित आधुनिक जिम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ऊर्जा  राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डा. सोमेन्द्र tomer ने कहा कि आज के समय में अत्याधुनिक मशीनों से लैस जिम में लोगों को शारीरिक श्रम के साथ-साथ अपनी फिटनेस को बनाने के लिए अच्छे अवसर मिल रहे हैं।
आस-पास के क्षेत्र के लोग अत्याधुनिक मशीनों से लैस जिम के लिए लंबी दूरी तय करने को मजबूर थे। फिट4जिम की शुआत ने उन्हें तोहफा दिया है।जिम के संचालक अजय चौहान ने बताया कि जिम में लोगों को साफ वातावरण मिलेगा। सभी मशीनें अमेरिकन कंपनी द्वारा हाई क्वालिटी में उपलब्ध कराई गई हैं।

महिलाओं को व्यायाम कराने के लिए दो महिला ट्रेनर भी रखी गई हैं। जिम सुबह 5ः30 से रात 10ः30 बजे के बीच लगातार खुलेगा। इस अवसर पर विकेश चौहान  हितेश पाल, अक्षय राघव, शक्ति चैधरी, रूपक चैधरी, दिनेश तोमर, दुष्यंत राघव, धीरज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अरूण सोम, अभिषेक सोम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts