सात आइएएस अध‍िकार‍ियों का तबादला

सेल्वा कुमारी जे बनी मेरठ की मंडलायुक्त

लखनऊ। प्रदेश शासन ने एक बार फ‍िर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार दोपहर सात आईएएस अध‍िकार‍ियों का ट्रांसफर कर द‍िया है। ज‍िसमें मेरठ, बरेली के मंडलायुक्त बदले गए हैं। आईएएस सेल्वा कुमारी जे को बरेली से मेरठ की मंडलायुक्त न‍ियुक्‍त क‍िया गया है।
सीईओ नोएडा और एमडी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन रितु माहेश्वरी को सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त चार्ज द‍िया गया है। बरेली की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे को मेरठ की मंडलायुक्त बनाया गया है।
सेल्वा कुमारी जे की जगह पर अब आईसीडीएस निदेशक सारिका मोहन को बरेली का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। सचिव महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार अनामिका सिंह को निदेशक आईसीडीएस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सीडीओ मुरादाबाद आनंद वर्धन को एसीईओ ग्रेटर नोएडा के पद पर भेजा गया है। सीडीओ रायबरेली प्रभास कुमार का तबादला एसीईओ नोएडा के पद पर क‍िया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चित्रकूट पूजा यादव को सीडीओ रायबरेली बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts