चिकित्सकों ने छात्रों को बीमारी से बचने के टिप्स
मेरठ। शुक्रवार को विजडम ग्लोबल स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास करने की श्रृंखला में बच्चों का सम्पूर्ण शारीरिक परीक्षण कराया गया इस परीक्षण के लिए चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया। डॉ. मनु गुप्ता, डॉ. उत्कर्ष प्रकाश दंत चिकित्सक, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. ख्याति कुशवाह आँख.नाक. दंत चिकित्सक, डॉ. नवरत्न गुप्ता, डा. आस्था अग्रवाल, डॉ. ख्याति बाल रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. गोपाल मित्तल. नेत्र चिकित्सक ने विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी का निरिक्षण किया और समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश बच्चों को दिए ।उन्होनें शरीर की देखभाल के विषय में बताते हुए कहा कि बदलतें खान पान व जीवनशैली के कारण बड़ों के साथ साथ बच्चों के शरीर में भी अनेक विकार उत्पन्न हो रहें है । सभी की हड्डियां कमजोर हो रही है और प्रतिरक्षा प्रणाली कम होती जा रही है । दांतों की विशेष देखभाल के लिये आवश्यक हैं कि रात्रि में खाना खाने के बाद सोने से पहले अपने दांतों को विशेष रूप से साफ करना चाहिए।
डॉ. उत्कर्ष ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों में दिन में दो बार ब्रश करने की आदत को में बचपन से ही डालनी चाहिए जिससे कि भविष्य में बच्चों को दांत एवं आंतों की समस्या ना पैदा हो सके क्योंकि दांतों के खराब हो जाने पर इनका कार्य आंतों को करना पडता है जिससे उनमें जल्दी ही समस्या उत्पन्न होने लगती है। संस्था के चेयरमैन अमर अहलावत जी ने सभी बच्चों को अपनी दिनचर्या में योग. प्राणायाम करने एवं जल्दी सो कर जल्दी उठने की आदत डालने की प्रेरणा दी।स्कूल की प्रधानाचार्य आरती कुमार जी ने बच्चों को अपने शरीर के प्रति जागरूक रहने के एवं इसकी सही ढंग से देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।


No comments:
Post a Comment