सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत लगाया गया निशुल्क ब्लड जाँच शिविर 


  शिविर मे 152 व्यक्तियों की शुगर, कोलेस्ट्रॉल,कैल्शियम आदि की हुई जाँच   


सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित के के पब्लिक स्कूल मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, जैन मिलन सरधना शाखा 36 व सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ साथियो के सहयोग से मा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निशुल्क ब्लड जाँच शिविर लगाया गया। जिसके मुख्य अतिथि  भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष राजीव जैन रहे। नगर महामंत्री दीपक अरोरा, प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट बाँके पंवार, प्रबुद्ध सभा सरधना मण्डल संयोजक,ज्योति टैक्स के संचालक दीपक जैन ने संयुक्त रूप से शिविर का उदघाटन किया। शिविर के संयोजक सरधना जैन मिलन के अध्यक्ष आलोक जैन ने बताया की शिविर मे 152 व्यक्तियों की शुगर, कोलेस्ट्रॉल,कैल्शियम, हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जाँचे लाल पैथोलॉजी लैब के संचालक संदीप शर्मा के नेतृत्व मे टीम द्वारा की गयी। इस अवसर पर सरधना.जैन मिलन से दीपक जैन, विवेक जैन,अरिहंत जैन, जीतेन्द्र जैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा  महामंत्री दीपक जैन, संजय जैन, नरेन्द्र जैन, नोमान कुरैशी, वीरेंदर चौधरी,संजू पंवार, सुभाष वेदप्रकाश, अम्बुज प्रकाश,रचित चौधरी, कौशल जैन, अम्बुज जैन, श्रीमती विमला अरोरा, पिंकी सोम,इंदिरा जाटव, इंदिरा मानव, प्रेमलता सक्सेना, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी एडवोकेट बाँके पंवार, कार्यक्रम संचालक व संयोजक भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार जैन रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts