जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ एक्सपोर्ट सेमिनार का आयोजन


मेरठ ।
आज जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश निर्यात नीति-2020-25 व निर्यात प्रोत्साहन हेतु जारी शासनादेश व प्रदेश सरकार द्वारा निर्यात प्रोत्साहन हेतु संचालित विभिन्न उपादान योजनाओं यथा गेटवे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गये मालभाडे पर अनुदान योजना, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विपणन विकास हेतु वित्तीय सहायता योजना, वायुयान भाडा युक्तिकरण योजना के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वैस्टर्न यू0पी0 चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सभागार, बोम्बे बाजार मेरठ में किया गया।
 
सर्वप्रथम श्री दीपेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों, उद्यमियों एव ंनिर्यातकों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् शासन द्वारा प्रख्यापित निर्यात नीति-2020-2025 पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें उद्यमीयों द्वारा अपने-अपने सुझाव रखे गये। शासन द्वारा जारी आदेश पर उपायुक्त उद्योग द्वारा गेटवे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गये मालभाडे पर अनुदान योजना, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विपणन विकास हेतु वित्तीय सहायता योजना, वायुयान भाडा युक्तिकरण योजनाओं पर परजन्टेंशन दिया गया जिस पर निर्यातकों द्वारा यह सुझाव दिया गया कि निर्यात के बाद बी0आर0सी0 की जरूरत पडती है जिसमें समय लगता है अतः आॅनलाईन आवेदन करने की 180 दिवस की अवधि की बाध्यता को समाप्त करते हुए अतिरिक्त समय दिया जाए, ताकि दावा प्रस्तुत किया जा सके।

उद्यमियों द्वारा इस बिन्दु को भी उठाया गया कि एम0एस0एम0ई0 के तहत बिना गारण्टी के बैंक ऋण उपलब्ध नहीं करा रहें हैं जबकि गाईड लाइन्स के अनुसार बिना गारण्टी के एम0एस0एम0ई0 इकाईयों को रू0 2.00 करोड का ऋण वितरित किए जाने का प्राविधान है जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा इकाईयों से अनुरोध किया गया कि इस प्रकार के ऋण आवेदन उपायुक्त उद्योग कार्यालय का प्रस्तुत कर उनके माध्यम से बैंकों को अग्रसारित कराते हुए मुझे अवगत करायें, ताकि इकाईयों को बिना कोलेटरल के ऋण वितरण की नियमानुसार कार्यवाही करायी जा सके।
 
इस अवसर पर सहायक निदेशक, एम0एस0एम0ई0, आगरा, नाबार्ड, टर्मिनल प्रबन्धक, आई0सी0डी0, राॅरी, गाजियाबाद, लीड बैंक प्रबन्धक, केनरा बैंक, मेरठ एवं गणमान्य व उद्यमी संगठन के पदाधिकारी यथा श्री राम कुमार गुप्ता, अध्यक्ष वैस्टर्न यू0पी0 चैम्बर, श्रीमती सरिता अग्रवाल, सचिव, श्री सुमनेश अग्रवाल, अध्यक्ष, आई0आई0ए0, श्री गिरीश कुमार, अध्यक्ष, मिडफो, श्री फरमानुद्दीन, अध्यक्ष, कैंची कलस्टर, श्री एम0एस0 जैन, श्री विवेक कोहली, श्री वाई0के0 सिंह, श्री रवि एलन आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts