वेंकटेश्वरा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

--खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए--डॉक्टर सुधीर गिरी 

मेरठ। सोमवार को वेंकटेश्वरा संस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे पखवाड़े के तहत विभागीय खेलकूद का आयोजन किया गया।  जिसमे ंबैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 36 टीमों ने भाग लिया।

 प्रतियोगिता का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉक्टर सुधीरगिरी , प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ,कुलपति प्रोफेसर पीकेभारती ,कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रताप सिंह आदि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समूह चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गिरी ने कहा किें जब दो टीमें खेलती है तो उसमें से एक का विजेता होना निश्चित है।उन्होंने कहा कि खेल को हारजीतना समझते हुए खेल भावना से खेलना चाहिए । कार्यक्रम को प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति डॉक्टर पीके भारती एवं कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता में फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (विनीत तालियान) तथा तीसरा स्थान( प्रफुल्ल यादव) ने प्राप्त किया।  पॉलिटेक्निक के  छात्र ने द्वितीय स्थान( हरप्रीत) ने प्राप्त किया। सभी विजयी छात्रों को अधिकारियों द्वारा मेडल एवं खेलकूद प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बी एड   डॉ.बीसीदुबे ,रजिस्टार डॉ रविशंकर ,डॉसंजय तिवारी ,डॉसुंदरसिंह ,पिं्रसिपल फार्मेसी योगेश बरसीलिया, अभिनव राणा ,रवी कुमार, चेतन तेवतिया, गौरव ,धीरज ,बाबूराम ,रोहित एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे। 


--खेलको खेल भावना से खेलना चाहिए--डॉक्टर सुधीर गिरी 

मेरठ। सोमवार को वेंकटेश्वरा संस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे पखवाड़े के तहत विभागीय खेलकूद का आयोजन किया गया।  जिसमे ंबैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 36 टीमों ने भाग लिया।

 प्रतियोगिता का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉक्टर सुधीरगिरी , प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ,कुलपति प्रोफेसर पीकेभारती ,कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रताप सिंह आदि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समूह चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गिरी ने कहा किें जब दो टीमें खेलती है तो उसमें से एक का विजेता होना निश्चित है।उन्होंने कहा कि खेल को हारजीतना समझते हुए खेल भावना से खेलना चाहिए । कार्यक्रम को प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति डॉक्टर पीके भारती एवं कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता में फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (विनीत तालियान) तथा तीसरा स्थान( प्रफुल्ल यादव) ने प्राप्त किया।  पॉलिटेक्निक के  छात्र ने द्वितीय स्थान( हरप्रीत) ने प्राप्त किया। सभी विजयी छात्रों को अधिकारियों द्वारा मेडल एवं खेलकूद प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बी एड   डॉ.बीसीदुबे ,रजिस्टार डॉ रविशंकर ,डॉसंजय तिवारी ,डॉसुंदरसिंह ,पिं्रसिपल फार्मेसी योगेश बरसीलिया, अभिनव राणा ,रवी कुमार, चेतन तेवतिया, गौरव ,धीरज ,बाबूराम ,रोहित एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts