जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में बुशरा ने पाया द्वितीय स्थान
मेरठ। खालसा इंटर कॉलेज में हुई विज्ञान प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कालेज परीक्षितगढ़ की बाहरवीं की छात्रा बुशरा ने शिक्षिका अंकिता वरुण, नूतन वर्मा, प्रधानाचर्या डा. संगीता के निर्देशन में द्वितीय पुरुस्कार जीतकर परीक्षितगढ़ का नाम रोशन किया है। दो वर्गो में प्रतियोगिता थी। जूनियर वर्ग में फलक और अक्षा ने जोरदार अपना प्रोजेक्ट हवा के दबाव पर प्रस्तुत किया और सीनियर वर्ग में काजल, बुशरा, आयशा, पूजा, आशा और गुनगुन ने भाग लिया। सभी का प्रदर्शन सराहनीय था। बुशरा ने सोलर सिटी को अपने प्रोजेक्ट में दशार्या और निर्णायक मंडल के सभी प्रश्नों का उत्तर बहुत ही निर्भीक तरीके से दिए और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डा. भावना शर्मा ने कहा, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में योग्यता और हुनर की कमी नहीं है, जरूरत है इन्हें तराशने की, जिसको योग्य शिक्षिकाओं ने कर दिखाया।


No comments:
Post a Comment