आर्मी पब्लिक स्कूल में छात्रों ने किया वृक्षारोपण
मेरठ। जनहित फाउंडेशन व अनहाउसर बुश प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-सीडीबीएल द्वारा आर्मी पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में 250 पौधे अलग-अलग प्रजाति के लगाये गये, जिसमें से सागोन, शीशम, बेल, सीरस, सहजन, जामुन, अर्जुन इत्यदि पौधे हंै। इस कार्यक्रम में जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनिता राणा उपस्थित रही। एक्साइज विभाग से कुलदीप सिंह सहायक आबकारी आयुक्त, अनहाउसर बुश प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-सीडीबीएल से प्लांट हैड महिप कुमार, पर्यावरण और सेफ्टी मैनेजर चन्द्रा प्रकाश, एचआर मैनेजर कुलवीर, क्वालिटी मैनेजर राजेश पाण्डे, लॉगिस्टीक मैनेजर आशीष चौहान, एचआर एक्सीक्यूटिव स्वाति गोयल लॉगिस्टिक प्रवेश उपस्थित रहें। आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रीटा गुप्ता उपस्थित रहीं।


No comments:
Post a Comment