पूर्व मंत्री रामवीर के निधन पर सीएम योगी व अखिलेश ने जताया शोक
लखनऊ (एजेंसी)।यूपी के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता रामवीर उपाध्याय के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता श्री रामवीर उपाध्याय जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि अत्यंत दुखद! उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रामवीर उपाध्याय जी का निधन, अपूरणीय क्षति! शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना। दिवंगत आत्मा को शांति दें भगवान। भावभीनी श्रद्धांजलि।


No comments:
Post a Comment