मनी लांड्रिग मामला

 जैकलीन फर्नांडीज को मिली अंतरिम जमानत
नई दिल्ली (एजेंसी)।
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को अंतरिम जमानत मिल गई है। इससे पहले 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में जैकलीन फर्नांडीज सोमवार को पटियाला कोर्ट में पेश हुई थीं। 50,000 के निजी बॉन्ड पर कोर्ट ने यह जमानत मंजूर की है।
इससे पहले सुकेश के खिलाफ मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन से आठ घंटे तक पूछताछ की थी। उनकी मुसीबतें तब बढ़ीं जब जांच एजेंसी ने 17 अगस्त को दायर चार्जशीट में एक्ट्रेस को आरोपी के तौर पर पेश किया।
जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर सुकेश चंद्रशेखर से 7 करोड़ रुपये से अधिक की ज्वैलरी उपहार में ली है। इसके अलावा एक्ट्रेस और उनके परिवार के सदस्यों को कई महंगी कारें, महंगे बैग, कपड़े, जूते और महंगी घड़ियां उपहार में दी थीं।
इससे पहले ईडी को दिए एक बयान में, जैकलीन ने कहा था कि ठग सुकेश ने खुद को सन टीवी के मालिक और चेन्नई के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार के सदस्य के तौर पर उनके सामने पेश किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts