ग्रामीणों ने एंबुलेंस में पकड़ा प्रेमी-युगल

 एंबुलेंस चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया

स्याना।
एक तरफ जहां सरकार 102 एंबुलेंस की सुविधा को लेकर एंबुलेंस चालकों को मरीजों के लिए हर समय तैयार रहने के लिए निर्देश दे रही है। वहीं एंबुलेंसकर्मी काले कारनामों में एंबुलेंस को इस्तेमाल कर रहे हैं। मामला खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार स्याना सीएचसी में तैनात की गई 102 एंबुलेंस में इश्क फरमाते हुए युवक व युवती को गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक व उक्त युवक की जमकर धुनाई कर दी। जहां एंबुलेंस में इश्क फरमाते हुए एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना खानपुर थाना पुलिस को दे दी। खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। खानपुर पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया साथ ही एंबुलेंस को भी कब्जे में ले लिया।
एंबुलेंस के भीतर इश्क फरमाते युवक व युवती की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोग तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए। उधर सीएचसी प्रभारी ने मामला जानकारी में होने से इनकार किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है। एंबुलेंस चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
खानपुर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts