जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर
श्रीनगर (एजेंसी)।उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला के येदिपोरा पट्टन में सुरक्षाबलों ने जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं।
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। मारने से पहले दोनों आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया परंतु जब उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया तो उन्हें मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि बारामुला में आतंकियों के मारे जाने के बाद सर्च आपरेशन चलाया हुआ है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों को देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने बारामुला में रात सर्च आपरेशन शुरू किया था। यहां दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही थी।बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद यहां सर्च आपरेशन जारी है।


No comments:
Post a Comment