देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

7 राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली (एजेंसी)।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग ने उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के लिए चेताया है।
मौसम विज्ञान विभाग ने 17 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बस्ती, अयोध्या, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी आदि जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान राजधानी पटना सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी और वज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts