देश में कम हुए कोरोना के केस

 बीते 24 घंटे में 5664 नए मामले मिले
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना वायरस के मामले भले ही कम होने लगे हैं। लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। देश में पिछले कई दिनों से पांच हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,664 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 4 हजार 555 लोग ठीक हुए हैं। इसके अलावा, आज 35 लोगों की कोरोना से जान गई है एक दिन पहले के मुकाबले में आज कोरोना केस घटे हैं। एक दिन पहले कोरोना के 5 हजार 747 मामले दर्ज किए गए थे। आज देश में कोरोना के 83 केस अधिक मिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। देश में सक्रिय मामले 47 हजार 922 हो गए हैं। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 1.96 फीसद है। इसके अलावा देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही 4 करोड़ 39 लाख 57 हजार 929 लोग ठीक भी हुए हैं। जबकि 5 लाख 28 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts