कनेाहर लाल डिग्री कालेज में विविधता में एकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग व संस्कृत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को विविधता में एकता महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में गृह विज्ञान विभाग का विषय था भोजन में विविधता था। भारतीय संस्कृति के विविध प्रकार के विशिष्ट व्यंजन तथा इसी प्रकार संस्कृत विभाग का विषय विविध भारतीय भाषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा । इस अवसर पर समाज को ् एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देते हुए जनपद में रहने वाले अन्य प्रांत के लोगों को चिन्हित कर एवं एक स्थल पर आमंत्रित कर उनके प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत जैसे विविध खानपान एवं भाषा को एक दिन के लिए अपनाया गया और विविधता में एकता का उत्सव मनाया गया आयोजन की अध्यक्षता संरक्षिका डॉ अलका चौधरी प्राचार्या व समन्वयक कालिंदी सिंह तथा डॉ अर्चना प्रिया आर्य की।


No comments:
Post a Comment