15 दिन में ऑनलाइन पंजीकरण करा अनापत्ति प्रमाण ले वरना कार्रवाई के रहे तैयार -डीएम

92 होटल, बैंकट, मैरिज हॉल, रिसॉर्ट व गेस्ट हाउस जल दोहन का जवाब ने देने पर दी चेतावनी

मेरठ। एनजीटी द्वारा गठित समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण में जल दोहन में फंसे 92 होटल ,बेंकट, मैरिज हॉल, रिसॉर्ट व गेस्ट हाऊस द्वारा7 सितम्बर तक नोटिस का जवाब न देने पर सोमवार को डीएम की ओर से92 होटल, बैंकट, मैरिज हॉल, रिसॉर्ट व गेस्ट हाउस के संचालकों को 15 दिन के अंदर के अंदर एनओसी प्रमाण पत्र न लेने पर कार्रवाई के करने के निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा अध्यक्ष जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली एनजीटी के आदेश के अनुपालन कराने हेतु गठित समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण में 92 होटल, बैंकट, मैरिज हॉल, रिसॉर्ट व गेस्ट हाउस सूची के अनुसार द्वारा बोरवेल के माध्यम से भूगर्भ जल दोहन किया जाना पाया गया।  सभी को सात सितम्बर तक नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिए गये थे परन्तु आज तक इनके द्वारा उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल ;प्रबंधन एवं विनियमन अधिनियम.2019 के अन्तर्गत एनओसी अनापत्ति प्रमाण.पत्र हेतु आवेदन नहीं किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts