अवैध निर्माण पर एमडीए का अभियान हुआ तेज
शहर के कई स्थानों पर चलाया ध्वस्तीकरण का अभियानमेरठ। एमडीए का अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ अभियान जारी है। गुरुवार को अभियान को तेज करते में एमडीए ने विभिन्न जोन में ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध पर एमडीए का बुलडोजर जमकर चला। इस दौरान लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया। लेकिन भारी पुलिस के चलते उन्होंने अपने कदमों को वापस पीछे खींच लिया।
जोन बी के अंतर्गत जोनल अधिकारी विपिन कुमार की टीम ने सिविल लाइन क्षेत्र के पांडव नगर के बी ब्लॉक में वैशाली चौधरी के मकान पर बिना अनुमति के किए गए निर्माण को ध्वस्त किया। सराय काजी रोड पर अशोक सैनी द्वारा बनायी जा रही कॉलोनी पर बिना अनुमति के १० वर्ग मीटर में ९१ मीटर सड़क का निर्माण करने पर ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया। टीम ने बाउंड्रीवाल व सड़क को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अवर अभियन्ता धीरज सिंह, संजय वशिष्ठ, सचल दस्ता के साथ भावनपुर पुलिस मौजूद रही।
वही जोन बी में पल्लवपुरम फेस -१ स्थित मधुर विहार के पीछे मनोज राणा व अन्य द्वारा २० वर्ग मीटर में बिना अनुमति के विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कालोनी के गेट,सडक व साइट ऑफिस का ध्वस्त कर दिया। जोन सी में प्राधिकरण ने अभियान चलाते हुए पठानपुरा भोला रोड स्थित ८ हजार वर्ग गज की भूमि पर बिना अनुमति के की जा रही प्लाटिंग ,सडक ,विद्युत पोल बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया। मोहिउददीन पुर पसवाडा पेपर मिल के सामने ३० हजार वर्ग मीटर में बनायी जा रही अवैध कालोनी में सडक, वाउन्ड्रीवाल व साइट ऑफिस के खिलाफ ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया। वही जोन ए में प्राधिकरण की टीम ने बजौट रोड पर मौ. नइमुद्दीन , शहजाद सैफी, मौ. आदिल, द्वारा ३ हजार वर्ग मीटर में कालोनी के लिये की जा रही प्लानिंग के खिलाफ अभियान चलते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
एमडीए के कार्यवाहक उपाध्यक्ष दीपक मीणा ने साफ कहा कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment