अधिवक्ता परिषद ने मनाया स्थापना दिवस


मेरठ। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के 30 वें स्थापना दिवस के वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश राय ने कहा कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद अध्यात्म से प्रेरित राष्ट्रभक्त अधिवक्ताओं का संगठन है।

कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्येक सदस्य राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन देश के प्रत्येक जनपद में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद ब्रज के उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य सामाजिक न्याय, राष्ट्रीय, सामाजिक कुप्रथाओं की समाप्ति, भारतीय आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना, नारी सशक्तिकरण, केंद्रीयकृत न्याय व्यवस्था इत्यादि हैं।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद ब्रज की महामंत्री राखी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सर्वेश कुमार शर्मा, विपिन त्यागी, नवीन त्यागी, अमित खोखर, प्रमोद कुमार त्यागी, पराग गर्ग, प्रवीण, विजय शर्मा, कमल सिंह, शिवा, चंद्रमोहन अग्रवाल, शंकरलाल सैनी, विजय त्यागी, धर्मेंद्र वर्मा, सत्यम पहल, ध्रुव, नितिन त्यागी, आदि अन्य अधिवक्ताओं ने सहभागिता रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts