10 सितंबर को मेरठ आ सकते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मेरठ।  मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों के सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 सितंबर को आ सकते हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कार्यक्रम देर रात जारी हो गया है।
कृषि विवि के वेटनरी कॉलेज के ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम का आयोजन आईसीएआर की तरफ से 10 से 12 तारीख तक किया जाएगा। सम्मेलन में किसानों की आय बढ़ाने और शोध पर मंथन होगा।
सम्मेलन को लेकर कृषि विवि में तैयारी तेज की जा रही है। पहली बार विवि में इस तरह का विशाल सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें कृषि वैज्ञानिकों को अगले एक वर्ष की कार्य योजना भी दी जाएगी। खेती के नए तरीकों के अच्छी प्रजाति के बीजों की जानकारी भी दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts