कात्यायनी कॉलेज में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे का हुआ आयोजन

सरधना (मेरठ)  मेरठ-करनाल हाइवे स्थित कात्यायनी कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया। इस वर्ष थीम “एक स्वस्थ दुनिया के लिए कार्रवाई में फार्मेसी एकजुट“ को ध्यान में रखते हुए संस्थान में भाषण, वाद-विवाद, पोस्टर, विज्ञान मेला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रोग्राम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक अंकुश शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ0 छत्तर सिंह व मीना शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्जवलित करके किया।

इस अवसर पर निदेशक अंकुश शर्मा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा की आज के आधुनिक काल में जहाँ मानव प्रगति की तरफ बढ़ रहा है वही अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो गया है और वहीं फार्मास्स्टि की स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारीयों को बताया।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 छत्तर सिंह ने फार्मासिस्ट की समाज में उपयोगिता बताते हुए कहा की डॉक्टर, पेसेन्ट का उपचार करता है, परन्तु बिना दवाई के कोई भी कुशल चिकित्सा सम्भव नही।

इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्था के समस्त टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ का सम्पूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts