करोड़ों रुपये की लागत से बने दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेस वे की हकीकत बारिश में धुली
दर्जनों स्थानों पर धंसी सड़कों को ठीक करने में जुटे अधिकारी व कर्मचारी
मेरठ। सितंबर की बरसात ने 8346 करोड़ की लागत से बने दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेस.वे की पोल खोलकर रख दी । मेरठ से लेकर गाजियाबाद तक दर्जनों स्थानों से सड़क कहीं उखड़ गई तो कहीं पर धंस गई है। एक्सप्रेस-वे में पानी निकासी के लिए बनाई गई ज्यादातर सीमेंटेड नालियां मिट्टी दरकने से बह गई हैं। आनन- फानन में अधिकारी एक्सप्रेस वे को दुरुस्त करने में जुट गए हैं।
बतादें मेरठ से दिल्ली से जोड़ने के लिए एक अप्रैल 2021 को मेरठ.दिल्ली एक्सप्रेस वे शुरू हुआ। इस एक्सप्रेस.वे से मेरठ.दिल्ली की दूरी मात्र पैंतालिस मिनट में पूरी करने की बात कही गई थी। लेकिन एक्सप्रेस शुरू होने के बाद से ही बरसात में सड़क किनारे की मिट्टी कई जगह से धंसने का क्रम जारी है। कई स्थानों पर सडक़ पर दरार आ गईं। चार दिन तक लगातार हुआ वर्षा में भी ऐसा ही हुआ।
कांशी टोल प्लाजा के आसपास, बहादरपुर अंडरपास से लेकर कुशलिया तक कई जगहों पर किनारे की नालियां बह गईं। मिट्टी बह जाने के कारण कई जगह सडक़ भी धंस गई। टोल प्लाजा से 30 मीटर की दूरी पर बने धर्म कांटे के पास सड़क बैठ गई है। कांशी टोल प्लाजा के पास दो जगह पर सड़क की एक लेन क्षतिग्रस्त हो गई है। दिल्ली से आते वक्त भोजपुर टोल प्लाजा के पास भी कई स्थानों पर सड़क धंस गई। कलछीना गांव के पास दो जगहों पर मिट्टी धंस गई है। एक्सप्रेस-वे के अधिकारी सडक को ठीक करने मेें जुट गये है।


No comments:
Post a Comment