जिन कूडा गाड़ियों का मुख्यमंत्री योगी ने दिखाई हरी झंडी वो आज भी कर रही ड्राइवर का इंतजार


मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन 76 कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई थी उन्हें डेढ़ माह बाद भी ड्राइवर नहीं मिल सके हैं। इन गाड़ियों पर निगम के डिपो में धूल जम रही है। वहीं चार माह बाद भी आईटीएमएस को गृह मंत्रालय के सर्विलांस से नहीं जोड़ा जा सका है।  

सीएम योगी ने 26 अगस्त को पुलिस लाइन में निगम की कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा था कि अब ये गाड़ियां घर-घर तक पहुंचेंगी। इसके बावजूद इनके पहिये नहीं घूम सके हैं। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह कहते हैं कि नई कूड़ा गाड़ियां निजी कंपनी को सौंप दी गई हैं। चालक कंपनी को ही भर्ती करने हैं। अगले दो-तीन दिन  में इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

वहीं दस मई को सीएम ने मेरठ में आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) का अवलोकन करते हुए इसे गृह मंत्रालय के सर्विलांस से जोड़ने के निर्देश दिए थे। इस दिशा में अभी तक कार्य नहीं हुआ है। वहीं नगर निगम के अधिशासी अभियंता अमित शर्मा का कहना है कि शासन को बजट प्रस्ताव भेजा है। बजट मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts