पेड़ पर फंदे से लटकते मिले प्रेमी युगल

आत्महत्या से पहले दोनों ने निभाईं शादी की रस्में
कानपुर देहात (कुशाग्र दीक्षित)।
कानपुर देहात में अलीपुर रामहार के मजरा तारन पुरवा निवासी प्रेमी युगल नीम के पेड़ से लटकते मिले। आत्महत्या करने के पूर्व प्रेमी युगल ने पेड़ के नीचे शादी की रस्में निभाईं और उसके बाद एक साथ अलग-अलग दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रेमी पैरों से दिव्यांग है और उसकी प्रेमिका सजातीय व उसके घर के पास की ही रहने वाली है। शनिवार सुबह शौच के लिए गई महिलाओं ने प्रेमी युगल को फांसी पर लटकते देखा तो कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेमी युगल के आत्महत्या करने की खबर पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमी विनोद कुमार पैरों से दिव्यांग है। ऐसे में वह नीम के पेड़ पर करीब 10 फुट ऊपर चढ़कर फांसी कैसे लगा सकता है। दोनों के परिजन शादी के विरोध में थे। लोगों ने हत्या की आशंका जताई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts