थाना प्रभारी के उत्पीड़न से सिपाही ने मांगा वीआरएस

 जिले के कप्तान से बयां किया अपना दर्द
मेरठ।  थाने में तैनात प्रभारियों को  अपने अधिस्थों पर उत्पीडन बढता जा रहा है। अभी हस्तिनापुर थाने के सिपाही द्वारा आत्महत्या की धमकी देने की आडियो का अभी निस्तारण नहीं हुआ था कि एक सिपाही ने थाना प्रभारी के उत्पीड़न से तंग आकर वीआरएस मांग लिया है। सिपाही का कहना है कि थाना प्रभारी ड्यूटी के नाम पर उत्पीड़न कर रहे हैं।
एसएसपी के पास पहुंचे हस्तिनापुर थाने में तैनात सिपाही  अनिल यादव  अपना दर्द बयां करते हुए बताया थाने में तैनाती के बाद एक सप्ताह तक उसकी ड्यूटी फैंटम पर लगा दी गई। उसके बाद वहां से हटाकर कोर्ट की पैरोकारी में लगा दिया। उस समय पैरोकार अवकाश पर गया हुआ था। पैरोकार के आने के बाद दोनों की ड्यूटी कोर्ट की पैरोकारी में चलती रही। 27 सितंबर को अनिल यादव को कोर्ट की पैरोकारी से हटा दिया, क्योंकि पैरोकारी में थाना प्रभारी केपी सिंह की बिरादरी का सिपाही लगा हुआ है।
 एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि सिपाही की तरफ से दी गई शिकायत पर मवाना सीओ को जांच के आदेश दिए गए हैं। उससे पहले भी एक सिपाही की अवकाश मांगने की आडियो पर भी जांच कराई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts