आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुयी अभियोजन कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक


समस्त अभियोजन अधिकारी प्रत्येक वाद में प्रभावी पैरवी करना करें सुनिश्चित-आयुक्त

प्रत्येक माह वादो की अद्यतन स्थिति रिपोर्ट नियमित रूप से जनपदवार भेजी जाये-आयुक्त  

नये गैंगस्टर रूल का अध्ययन कर की जाये प्रभावी कार्यवाही-आईजी

मेरठआज आयुक्त सभागार में आयुक्त सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपदवार कोर्ट में चल रहे समस्त वादो में अभियोजन अधिकारियों द्वारा की जा रही पैरवी की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त अभियोजन अधिकारी प्रत्येक वाद में प्रभावी पैरवी करना सुनिश्चित करें। जिससे किसी भी स्थिति में अपराधी को समयान्तर्गत सजा दिलायी जा सके। आयुक्त ने कहा कि कुछ वादो में गवाही एवं आवश्यक साक्ष्य के आधार पर प्रभावी पैरवी के माध्यम से अच्छी कार्यवाही की गयी है परन्तु यह अपर्याप्त है। समस्त अभियोजन अधिकारी इसको गंभीरता से लेते हुये अपने पक्ष को मजबूती के साथ संबंधित कोर्ट में रखे तथा वाद को जल्द से जल्द अंतिम निर्णय तक पहुंच सके कार्यवाही सुनिश्चित करे।

आई0जी0 प्रवीण कुमार ने समस्त अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया कि नये गैंगस्टर रूल का ठीक से अध्ययन कर लिया जाये तथा शासन की मंशा अनुरूप कार्यवाही समय से सुनिश्चित करे साथ ही उन्होने कहा कि अपराधियो की संपत्ति जब्तीकरण, गैंगस्टर एक्ट, पाॅक्सो एक्ट, महिला अपराध, फायर सेफ्टी एक्ट, ड्रग्स एक्ट, एन्वाॅयर प्रोटेक्शन एक्ट, मर्डर, महिला रेप, हत्या जैसे लंबित वादो में प्रभावी पैरवी कर गवाही एवं साक्ष्य को समय से उपलब्ध कराये तथा अपना पक्ष मजबूती के साथ रखे, जिससे लंबित वादो का निस्तारण समयसीमा अंतर्गत हो सके।इस अवसर पर मंडल के समस्त अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts