मेडिकल कॉलेज में हुआ पहली बार ब्रेन की पोस्टेरियर कम्युनिकेटिंग आर्टरी के अनुरिस्म का सफल ऑपरेशन

 पश्चिमी उत्तर में इस प्रकार का किसी सरकारी अस्पताल में पहला ऑपरेशन
मेरठ।  पी एम एस एस वाई सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक स्थिति न्यूरो सर्जरी विभाग, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज  में ब्रेन की पोस्टेरियर कम्युनिकेटिंग आर्टरी के अनुरिस्म की क्लिपिंग विधि द्वारा सफल ऑपरेशन कर फिर से एक कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास रच दिया है। इस तरह का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ है।
  ब्रेन को रक्त पहुचने वाली किसी भी रक्त की नली आर्टरी में यदि अनुरिस्म हो तो ऐसे केस को बहुत ही जोखिम भरा होता है अनुरिस्म के फट जाने का खतरा होता है तथा उसमें मरीज की मृत्यु का भी खतरा होता है। मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉ अमनजोत सिंह ने इस केस की चुनौती को स्वीकार किया और पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस तरह का पहला एवं सफल ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में कर दिया।




मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश राणा उम्र 50 साल निवासी ग्राम. छाजूपुर, जनपद हापुड़ पिछले 6 महीनों से भीषण सिरदर्द से ग्रसित थीं उन्होंने मेरठ के कई अस्पताल में दिखाया दावा ली परन्तु ठीक नहीं हुयीं तब उन्होंने मेडिकल कालेज में नयूरो सर्जरी ओ पी डी में परामर्श लिया उनकी ब्रेन की एंजियोग्राफी करायी गयी जिसमे पता चला कि उनके ब्रेन की पोस्टेरियर कम्युनिकेटिंग आर्टरी में अनुरिसम आ रहा है। मरीज को बीमारी की गंभीरता से अवगत कराया गया तथा ऑपरेशन की सलाह दी गयी तथा मेडिकल कॉलेज में इसका सफल ऑपरेशन डॉ अमनजोत एवम उनकी टीम ने कर दिया।


बता दें कि अब से पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश में यदि इस तरह के अनुरिस्म के केस जब भी मिलते थे उन्हें दिल्ली के सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता था।

मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिल प्रकाश, डॉ अमनजोत सिंह एवं उनकी टीम को सफल ऑपरेशन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts