आयुष्मान भारत योजना बनी वरदान, लोगों को मिला जीवनदान
योजना के तहत मिलता है प्रतिवर्ष, प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाजजनपद में अब तक ले चुके हैं 30640 लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना का लाभ
मेरठ, 9 सितम्बर 2022। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। जनपद में 3.21 लाख लाभार्थी में से 30640 लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके हैं। इनके उपचार पर 39.41करोड़ रुपये का भुगतान अस्पतालों को किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया -जनपद में अब तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 3.31 लाख परिवारों के आयुष्मान कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं। 306640 आयुष्मान लाभार्थी उपचार ले चुके हैं। लाभार्थियों के उपचार पर अब तक 39.41 करोड़ रुपये का भुगतान अस्पतालों को किया जा चुका है।
सीएमओ ने बताया- आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी अस्पताल के साथ-साथ योजना से आबद्ध निजी चिकित्सालयों में भी भर्ती होकर अपना इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार का लाभ मिलता है। इसके हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है।उन्होंने बताया ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों मेंलगातार लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
जीवनदाता बना आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत योजना से पहले गरीबों को इलाज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार तो इलाज महंगा होने की वजह से गरीब अपना इलाज नहीं करवा पाते थे।लेकिन जब से केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने योजना चलाकर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया है तब से यह कार्ड लाभार्थियों लिए जीवनदाता बन गया है।
लाभार्थी नंद किशन को लिवर में परेशानी थी। उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ था। उन्होंने अपना उपचार अस्पताल में निशुल्क करवाया। उन्होंने कहा आयुष्मान भारत योजना की बदौलत उन्हें निशुल्क उपचार मिल सका।
बुलंदशहर की प्रिया ने सुभारती हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से अपना उपचार कराया। लाभार्थी प्रभ गुप्ता ने बताया उनको एनीमिया हो गया था, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निजी अस्पताल में निशुल्क उपचार मिला।'
No comments:
Post a Comment