शराब पीने के विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
बीच बचाव के आए चाचा पर भी चाकू से हमलाहत्यारोपियों के घर में लगायी आग ,एसएससी व आईजी मौके पर
मेरठ। थाना पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के दुल्हैडा चौहान में बीती रात शराब पीने के विवाद में एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। सुबह होने पर मृतक पक्ष के लोगों ने हत्यारोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया गया। मामला दो बिरादरी से जुडा होने के कारण आइजी व एसएसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंची। तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के दुल्हैड़ा चौहान गांव निवासी दीपक चौहान मोदीपुरम में एक कंपनी में नौकरी करता था। गुरुवार रात वाल्मीकि समाज के दो सगे भाई संदीप और रितिक शराब पी रहे थे। शराब पीने को लेकर ठाकुर बिरादरी के दीपक ने विरोध किया। जहां दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। रात करीब एक बजे संदीप अपने भाई और अन्य के साथ शराब के नशे में पहुंचा और दीपक की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी।शोर शराबा सुनकर दीपक का चाचा वीर सिंह ने बचाव किया तो आरोपियों ने उन पर भी चाकू से वार किए। घटना के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। परिजन घायल दीपक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही शुक्रवार की सुबह मृतक पक्ष की ओर से लोगो ंने हत्यारोपियों के घर को आग के हवाल कर दिया। हत्या के आरोपी के घर में आग लगाने की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। गांव वालों ने जमकर नारेबाजी की। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, सीओ दौराला भी फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। किसी तरह पुलिस और अन्य लोगों ने आरोपी के घर की आग बुझाई।
बुलडोजर से मकान ध्वस्त कराने की मांग
शुक्रवार तड़के ठाकुर समाज ने गांव में बैठक करते हुए कहा कि जब तक हत्या के आरोपियों का घर बुलडोजर से नहीं ढहाया जाएगा। तब तक दीपक के शव को अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह समझाने कि कोशिश की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीमें लगाई हैं। पुलिस ने आरोपी पक्ष के 2 लोगों को हिरासत में लेकर कहीं दूसरे थाने में भेज दिया है।
गांव में तनाव के चलते फोर्स तैनात
दुल्हैड़ा चौहान संवेदनशील गांव है। दो अलग-अलग बिरादरी के बीच मामला होने के चलते गांव में फोर्स तैनात की गई है। मरने वाला दीपक ठाकुर बिरादरी से है। जबकि हत्या करने वाले वाल्मीकि समाज के हैं। खुद एसपी सिटी और सीओ भी गांव में फोर्स के साथ घटना पर जानकारी रख रहे है।
वही एसएसपी रोहित सिंह सजवान और आईजी मेरठ प्रवीण कुमार दोनों गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवारों से बातचीत की। दोनो अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ कठौर से कठौर कार्रवाई की जाएगी।
सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि दो सगे भाई शराब पी रहे थे। दीपक ने विरोध किया था। जहां विवाद के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव में तनाव के चलते फोर्स तैनात
दुल्हैड़ा चौहान संवेदनशील गांव है। दो अलग-अलग बिरादरी के बीच मामला होने के चलते गांव में फोर्स तैनात की गई है। मरने वाला दीपक ठाकुर बिरादरी से है। जबकि हत्या करने वाले वाल्मीकि समाज के हैं। खुद एसपी सिटी और सीओ भी गांव में फोर्स के साथ घटना पर जानकारी रख रहे है।
वही एसएसपी रोहित सिंह सजवान और आईजी मेरठ प्रवीण कुमार दोनों गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवारों से बातचीत की। दोनो अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ कठौर से कठौर कार्रवाई की जाएगी।
सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि दो सगे भाई शराब पी रहे थे। दीपक ने विरोध किया था। जहां विवाद के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment