सेवानिवृत्ति पर 3 कर्मशील अध्यापिकाओं की भावभीनी विदाई

 मेरठ।सी.जे.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर,में डॉ. मंजू तिवारी, रजनी रानी तथा डॉ. रश्मि रस्तोगी को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। डॉ, मंजू तिवारी 28 वर्षों में, रजनी रानी 26 वर्षो में तथा डॉ. रश्मि रस्तोगी ने 26 वर्षो से अपनी असीम सेवाएँ स्कूल को प्रदान की।


कार्यक्रम का प्रारंभ परंपरागत रूप से स्वस्थ, निरोगी और खुशियों की कामना करते हुए पावन यज्ञ के माध्यम से किया गया।प्राचार्या डॉ. अल्पना शर्मा के द्वारा तीनों अध्यापिकाओं को उत्साह का प्रारूप 'नई पौध भेंट स्वरूप दी गई। कार्यक्रम के दौरान तीनों अध्यापिकाओं के जीवन घटनाक्रम पर प्रकाश डालते हुए वीडियो के माध्यम से एक भावुक प्रस्तुति दी गई। जिसमें उनके जीवन के दोनों परिवारों, विद्यालयी परिवार और सांसारिक परिवार को चित्रात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। डॉ. विनीत त्यागी, सुनीता सिंह, समीक्षा, पूनम मल्होत्रा ने अपनी यादों को ताजा किया व उनकी हर खुशियों की प्रशंसा करते हुए अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।कार्यक्रम के दौरान संगीत विभाग द्वारा गजल, 'सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो, तथा हृदयस्पर्शी गीत 'जिंदगी के सफ़र में गुजर जाते हैं, जो मुकाम की प्रस्तुति की गई।
प्राचार्य डॉ. अल्पना शर्मा ने डॉ. मंजु तिवारी,रजनी रानी तथा डॉ. रश्मि रस्तोगी को भेंट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts