बडबोले बोल पर फंसे एक्टर मुकेश खन्ना, महिला आयोग ने दे दिया नोटिस
मुकेश खन्ना ने कहा.कोई लड़की कहती है कि सेक्स करना है तो वो धंधा कर रही है
नयी दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस साइबर सेल को नोटिस जारी कर अभिनेता मुकेश खन्ना के बयान को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि अगर कोई लड़की कहती है कि वह सेक्स करना चाहती है तो वह लड़की नहीं है, वह धंधा कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर उनके बयान के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहाए उनका बयान महिलाओं के लिए बेहद गलत और आपत्तिजनक है। इसके अलावा यह महिलाओं को ठेस पहुंचाता है। आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले की प्राथमिकी और कार्रवाई रिपोर्ट की प्रति 13 अगस्त तक मांगी है।
No comments:
Post a Comment