गले की हडडी से निकल रही पसली का सफल आपरेशन
मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ में गले की हड्डी में से निकल रही पसली सरवाइकल रिब का सफल ऑपरेशन हुआ। बच्ची को हार्नर सिंड्रोम की बीमारी थी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने आपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी है।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टांक, सहायक आचार्य कार्डियोथोरासिक सर्जरी डॉ रोहित कुमार चौहान, अनेस्थेसियोलॉजी विभाग के आचार्य डॉ योगेश माणिक, सहायक आचार्य अनेस्थेसियोलॉजी डॉ प्रमोद कुमार एवम उनकी टीम ने जाफरी नाम की 24 वर्षीय स्त्री निवासी हर्रा का सफल ऑपरेशन किया। महिला को हार्नर सिंड्रोम नामक बीमारी थी। ऑपरेशन के बाद उसे आराम है तथा 2 दिन में उसकी छुट्टी कर दी जाएगी।प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ ज्ञानेश्वर एवम पूरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment