क्लर्क के हजारों पदों पर भर्ती
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने क्लर्क के रिक्त पदों बंपर भर्तियां जारी की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन जारी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग sssb.punjab.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।
कब तक कर सकेंगे आवेदन?
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी की गई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन जारी है। बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख 11 अगस्त, 2022 को निर्धारित की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें।
इस भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 1900 से अधिक निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाईपिंग स्किल टेस्ट, दस्तवेजों के सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
2-  मेडिकल सेक्टर में निकलीं 1300 से ज्यादा नौकरियां
मेडिकल सेक्टर में नौकरी तलाश रहे प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी खबर है। सरकार के मेडिकल सर्विस बोर्ड ने 1300 से ज्यादा रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड, तेलंगाना की ओर से सिविल असिस्टेंट सर्जन, ट्यूटर्स, सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल / जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और सिविल असिस्टेंट सर्जन (IPM) समेत और कईं पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है।
इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमएचएसआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उपरोक्त रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई, 2022 से शुरू होगी और 14 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी।
---------------
 3- भारतीय नौसेना की ग्रुप सी की भर्ती शुरू
भारतीय नौसेना ने अंडमान और निकोबार कमांड मुख्यालय की विभिन्न इकाइयों में ग्रुप "सी" अराजपत्रित, औद्योगिक के रूप में वर्गीकृत ट्रेड्समैन मेट के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार छह अगस्त से छह सितंबर को शाम 5.00 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट erecruitment.andaman.gov.in और andaman.gov.in पर पंजीकरण और आवेदन पत्र भर सकते हैं।
रिक्तियों का विवरण और आयु सीमा
भारतीय नौसेना भर्ती अभियान का उद्देश्य ट्रेड्समैन मेट के लिए कुल 112 रिक्तियों को भरना है। चयनित उम्मीदवारों को मुख्यालय, अंडमान और निकोबार कमांड के अधिकार क्षेत्र के तहत विभिन्न इकाइयों / उप-इकाइयों / विभागों में सेवा करने की आवश्यकता होगी। नौसेना भर्ती के लिए आवेदक उम्मीदवार की आयु छह सितंबर, 2022 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट नियमानुसार देय होगी।
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थानों से कक्षा 10वीं या मैट्रिक पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts