टूटे बंधे की मरम्मत शुरू, अफसरों ने किया निरीक्षण
अनूपशहर।बुलंदशहर के अहार में गंगा के कटान को रोकने के लिए बनाया गया बंधा टूट गया था। अब उसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। बीते दिनों बंधे का 40 से 45 मीटर का हिस्सा टूट गया था। जिसके बाद निचली आबादी की ओर गंगा का पानी बढ़ रहा था। इससे अवंतिका देवी मंदिर व रूकमिणी बल्लभ धाम आश्रम व संस्कृत महाविद्यालय तथा गौशाला को भी खतरा पैदा हो गया था।
बंधे के 40 मीटर का टूटने की सूचना पर आज ड्रेनेज खंड प्रथम मेरठ सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा अवंतिका देवी मंदिर के कटावरोधी कार्य का निरीक्षण किया गया।
जेई उमेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि लगभग 40 मीटर लंबाई में बंधा क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसे मरम्मत करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है। बाकी मुख्य कटाव निरोधक कार्य सुरक्षित है और अपना कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है। कोई कटान नहीं हुआ है और आसपास की आबादी सुरक्षित है।
दस करोड़ से बना है बंधा
अवंतिका देवी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय और गौशाला को बाढ़ का खतरा बना रहता था। इसके मद्देनजर शासन द्वारा मंदिर के समीप कटान निरोधक कार्य के लिए दस करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। जिससे एक तटबंध का निर्माण कराया गया। रविवार को तटबंध का हिस्सा टूट जाने से मंदिर व आश्रम को खतरा पैदा हो गया था।
No comments:
Post a Comment