शास्त्री नगर हुए डबल मर्डर का खुलासा 

 सौतेले पिता ने रची थी हत्या की साजिश 

 घर में रखें रूपयो व ज्वैलरी के लालच में वारदात को दिया था अंजाम 

 हत्यांकाड से जुडे चार आरोपी से 40 लाख का कैश व ज्वैलरी बरामद 

 सभी पर गैंगस्टर कार्रवाई की जाएगी 

 मेरठ। मेरठ के शास्त्री नगर के जी ब्लॅाक में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुसाला कर दिया है। सौतेले पिता ने तीन युवकों के साथ मिलकर  पैसों को लालच देकर हत्याकांड की साजिश रची थी। पुलिस ने पकडे गये चारों आरोपियों से लूटा गया 40 लाख रूपये व जवैलरी को बरामद कर लिया है। सभी पुलिस गैंगस्टर लगाने की तैयारी में पुलिस जुटी है। 



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया शास्त्री नगर के जी ब्लॉक में मंगलवार की रात को हुए डबल मर्डर सौतेले पिता इशू ने साजिश रची थी। उसने मृतका के पडोस मे ंरहने वाले तीन युवकों रिकूं ,दीक्षांत व दीपक को पैसो व जवैलरी का लालच दिया था। उन्होंने बताया पकडें गये अभियुक्तों से लूटा गया ४० रूपये कैश व ज्वैलरी व हत्या प्रयुप्त किए गये चाकू को बरामद कर लिया है। सभी अभियुक्तों पर हत्या के साथ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। 

 बता दें जी ब्लॉक निवासी स्व. रतन सिंह चौधरी की पत्नि कौशल चौधरी व नवासी तमन्ना की रविवार की रात को चाकू से रेतकर हत्या कर दी थी। घटना का सोमवार की सुबह चला। मौके पर आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी विनीत भटनागर समेत फोरसिंक टीम व डॉग स्कावाड को मौके पर बुलाया गया था। पुलिस शुरूआती तौर पर किसी नजदीकी पर शक कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल की जांच पडताल करने पर पडोसी युवकों पर शक हुआ। पुलिस ने तीन युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने सारा राज उगल दिया। उन्होंने स्नेहा के पूर्व पति इशू का नाम बताया । जिस पुलिस ने उसे हिरासत में मिला तो सभी से लूटा गया कैश व ज्वैलरी को बरामद कर लिया। इशू को इस बात का पता था घर में मोटा कैश रखा हुआ है। इस लिए उनसे पडोसी युवकों की सहायता ली। मृतका की बेटी स्नहो से पुलिस कुछ कैस बरामद किया है। जिसे उसने बताया वह उसकी मॉ ने खर्चे के लिये दिया था। आज शाम को इस केस से पूरा पर्दा उठ जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts