पदक जीतकर लौटी प्रीति नैन का हुआ स्वागत

बागपत।जार्जिया देश के भटूमी शहर में हुई अंतराष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में भारतीय वुशू संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के सरूरपुर गांव की वुशू खिलाड़ी प्रीति नैन पुत्री सतेंद्र सिंह नैन ने कांस्य पदक जीतकर देश का व बागपत जिले का नाम रोशन किया है।
पदक जीतकर वह अपने पैतृक गांव सरूरपुर कला गांव पहुंची। यहां पर ग्रामीणों ने उसका फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। गांव में उसके सम्मान में एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें जिला खेल अधिकारी सरिता सिंह समेत गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और उन्होंने प्रीति नैन को पदक जीतने पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रीति नैन की इस उपलब्धि पर बागपत वुशू संघ के सचिव राज विपिन जोशिया ने भी उसे बधाई दी और आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले प्रीति नैन ने गुफा बाबा मंदिर के दर्शन किये और घर, परिवार, गांव तथा देश व समाज की खुशहाली की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts