- एसटीपी टैंक में मिला लापता युवक का शव

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मोदीनगर। संजयपुरी से लापता युवक का शव निवाड़ी रोड स्थित एसटीपी प्लांट में करीब 20 फुट नीचे पानी में मिला। सूचना पर आसपास के कई गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
 मिली जानकारी के मुताबिक संजयपुरी कॉलोनी निवासी सुंदर पाल का पुत्र अंकुर कुमार एसटीपी प्लांट पर कार्यरत था। परिजनों के मुताबिक शाम को प्लांट पर अंकुर को बुलाया गया था। उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी आसपास कई जगह तलाश की लेकिन अंकुर का कोई अता पता नहीं चल सका।
परिजनों की सूचना पुलिस ने प्लांट पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। अंकुर के पिता सुंदर पाल ने बताया अंकुर की चप्पल प्लांट के निकट पड़ी हुई थी और उसका मोबाइल भी बरामद किया गया।
 परिजनों ने अंकुर को प्लांट में फेंके जाने एवं हत्या की आशंका जताई थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने पानी से भरे प्लांट को खाली करने के निर्देश दिए। करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद मशीन की मदद से टैंक से पानी को बाहर निकलवाया गया। करीब 7 बजे के आसपास युवक की पानी के प्लांट में बॉडी दिखाई दी।
सूचना मिलते ही कई गांव के बड़ी संख्या में लोग एसटीपी प्लांट पहुंचे और प्लांट ठेकेदार एवं कर्मचारियों पर हत्या कर शव को प्लांट में फेके जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर शांत कराया। दूसरी ओर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया पोस्टमार्टम से ही सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस सुंदर पाल की दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts