सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
नई सरकार बनाने का किया दावापटना (एजेंसी)।
बिहार में आज सुबह से चल रहे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है। मुख्यमंत्री ने इस्तीफा देने के साथ ही 160 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का भी दावा किया है। उन्होंने महागठबंधन के विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र को भी दिया है।
मुख्यमंत्री ने राजभवन के गेट के पास मीडिया से कहा कि 'पार्टी के नेताओं का कहना था कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए। इसके बाद हमने एनडीए का साथ छोड़ दिया है'। सीएम के राजभवन पहुंचने से पूर्व जदयू कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है।

राजद ने मांगा विधानसभा अध्यक्ष और गृहमंत्रालय
पटना (एजेंसी)। बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरु हो गई। इससे पहले आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार के सामने अपनी मांग रखी है। इसपर नीतीश कुमार से सकरात्मक जवाब मिलने के बाद बिहार में राजनीतिक हलचलें बढ़ गई हैं। सूत्रों का कहना है कि आरजेडी ने नीतीश कुमार से गृहमंत्रालय के साथ साथ विधानसभाध्यक्ष का पद की मांग किया था। इधर, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर संकेत दे दिए हैं कि बिहार में नई सरकार का गठन होने वाला है। रोहिणी ने ट्वीट में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना शेयर किया है जिसमें बिहार में सरकार बनाने की बात हो रही है। गाना में लालू यादव का नाम भी है। इस गाने के साथ रोहिणी ने एक लाइन का ट्वीट भी लिखा है। राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी।
No comments:
Post a Comment