एडी बेसिक डा. मुकेश कुमार सिंह निलंबित
लखनऊ।गोलागंज स्थित सेंटीनियल कालेज पर अवैध कब्जा करने के मामले में मंगलवार को शासन ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। शासन स्तर पर की गई कार्रवाई में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक व मौजूदा समय में एडी बेसिक डा मुकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं मामले में लिपिक आलोक कुमार सिंह और दाताराम की गिरफ्तारी की कार्रवाई भी तेज होने की बात सामने आई है।
साफ है कि सरकार अवैध कब्जे और भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति को अपना रही है। तत्कालीन डीआईओएस व वर्तमान एडी बेसिक के निलंबन के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों में खलबली है।
चार साल तक डीआईओएस लखनऊ रहे डा. मुकेश कुमार दो वर्ष पूर्व करीब चार साल तक जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ रहे। इसके बाद उनका तबादला बरेली हो गया। बरेली में करीब साल भर रहने के बाद मुकेश कुमार को लखनऊ मंडल के एडी बेसिक की जिम्मेदारी सौंपी गई। मुकेश कुमार ने अभी हाल ही में लखनऊ में एडी बेसिक की जिम्मेदारी संभाली थी।
गौरतलब है कि सेंटीनियल कालेज में अवैध कब्जा कर निजी स्कूल के संचालन कि बात सामने आने के बाद इससे पूर्व करीब 14 जुलाई को शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की जमीन पर मैथाडिस्ट चर्च स्कूल को मान्यता देने के मामले में बीएसए विजय प्रताप सिंह व तत्कलीन एडी बेसिक (वर्तमान में) प्रयागराज में डीआईओएस पद पर तैनात पीएन सिंह को निलंबित कर दिया था।
बीएसए व एडी बेसिक पर आरोप था कि उन्होंने मान्यता देते समय गहनता से जांच नहीं की। यही कारण रहा कि शिक्षा माफिया सेंटीनियल इंटर कालेज पर कब्जा करने में सफल रहे। बीएसए को बेसिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment