संस्कृत दिवस के अवसर पर छात्रों ने प्रस्तुत की धाराप्रवाह संस्कृत में कथा
सुंदर दृश्यों को भी प्रस्तुत कर कथा को जीवंत किया
मेरठ। संस्कृत दिवस के अवसर पर के एल इंटरनेशनल स्कूल में धारा प्रवाह संस्कृत कथा भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का श्ुभारम्भ मंत्र उच्चारण सहित अतिथि स्वागत दीप प्रज्ज्वलन व मनमोहित कर देने वाले नृत्य से किया गया। उसके पश्चात् छात्रों ने धाराप्रवाह संस्कृत में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र की कथा को प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा कथा के मध्य छात्रों ने राजा हरिश्चंद्र के जीवन से संबंधित सुंदर दृश्यों को भी प्रस्तुत कर कथा को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विवि के संस्कृत प्राच्य भाषा विभाग की सहायक अध्यापिका डॉक्टर संतोष कुमारी रही। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत संस्कृत कार्यक्रम व कथा की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांश्ु शेखर ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में संस्कृत के महत्व तथा उससे मिलने वाले अद्भुत लाभों को भी बताया।
No comments:
Post a Comment