केएल इंटरनेशनल स्कूल में रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में विविध गतिविधियों का आयोजन

 मेरठ। भाई बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर के एल इंटरनेशनल स्कूल में विविध गतिविधियों के माध्यम से भाई-बहन के प्रेम को समझाया गया।के.जी. तथा कक्षा 1-2 के छात्रों ने विविध सजावटी सामग्रियों से सुंदर व कलात्मक राखियां बनाई व अपने भाई-बहनों के लिए भावपूर्ण पंक्तियाँ बोली। कक्षा 3-5 तक के छात्रों ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर इस पर्व का महत्व व इससे जुड़े रा ेचक तथ्य बताए तो कक्षा 6-8 तक के छात्रों ने अपने भाई-बहनों के लिए सुंदर पाउच/बैग बनाकर उसमें उन्हें उपहार रखकर दिए। सीनियर विंग के छात्रों ने भी आकर्षक टेबल सज्जा में राखी, उपहार, मिष्ठान इत्यादि सजाए। प्रधानाचार्य  सुधांश ु शेखर ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें रक्षा बंधन पर्व की बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts