तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में हुए विविध आयोजन

वाराणसी । श्रीअग्रसेन कन्या पीजी कालेज वाराणसी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के प्रथम दिवस पर महाविद्यालय में स्लोगन, पेण्टिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह आयोजन  हिन्दी एवं शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर तिरंगे के सफर पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया । हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के दोनों परिसर बुलानाला एवं परमानन्दपुर में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात् राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी। इसमें एनसीसी व रेंजर्स तथा अन्य छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया । शिक्षकों के साथ निकाली गयी यह प्रभातफेरी महाविद्यालय के आसपास के गांवों से होती हुई पुनः महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई ।
इस अवसर पर पीपल, नीम, तुलसी अभियान के संस्थापक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ( पटना ) की उपस्थिति में वृक्षों को राखी बांधकर उनके संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता प्रदर्शित की गयी साथ ही परिसर में वृक्षारोपण भी हुआ। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने कहा हमारी अस्मिता, संस्कृति व सम्मान का प्रतीक आजादी लाखों शहीदों की शहादत के पश्चात् हासिल हुई है। हम इन वीर सपूतों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
पर्यावरणविद डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त वातावरण मिल सके । आजादी का अमृत महोत्सव के समन्वयक डॉ. दुष्यन्त सिंह ने कार्यक्रम के अन्त में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में महाविद्यालय के हिन्दी विभाग व शिक्षाशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान ' तिरंगे का सफर ' विषय पर लेखन ( कविता , कहानी, निबंध , स्लोगन एवं पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रमों में डॉ. ओपी चौधरी, डॉ. सुमन मिश्रा, डॉ. अर्चना सिंह, डॉय आभा सक्सेना, डॉ.  निशा पाठक, डॉ. प्रिया भारतीय, डॉ. मृदुला व्यास, डॉ. सरला सिंह, डॉ.  नन्दिनी पटेल, लेफ्टीनेंट डॉ. उषा बालचन्दानी, श्रीमती शोभा प्रजापति सहित महाविद्यालय के सभी विभागों के प्रवक्तागण एवं काफी मात्रा में छात्राएँ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts