नेत्र जांच शिविर का आयोजन
नेत्र दान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबरमेरठ। मेडिकल कालेज द्वारा गतगत 25 से 8 सितम्बर तक चलाए जा रहे नेत्र दान शिविर के अंतर्गत मेडिकल कालेज के द्वारा हापुड रोड के अलीपुर गांव में नेत्र दान जांच शिविर को आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम वासियों के नेत्रों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श के साथ दवा वितरित की गयी।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि बुधवार को लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज के उच्चीकृत नेत्र रोग विभाग द्वारा ग्राम. अल्लीपुर, हापुड़ रोड जनपद मेरठ में एक नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन नेत्र रोग विभाग की आचार्य डॉ अलका गुप्ता की देख रेख में किया गया। डॉ अलका ने ग्राम वासियों के नेत्रों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श व दवाइयां दी। शिविर का एक उद्देश्य ग्राम वासियों को नेत्र दान के प्रति जागरूक करना भी था। डॉ अलका ने उनसे बातचीत कर उन्हें नेत्रदान के लिए जागरूक किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ;नेत्र रोग विशेषज्ञद्ध ने बताया कि नेत्र दान पखवाड़े के अंतर्गत जनपद मेरठ में अन्य स्थानों पर भी नेत्र शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर में डॉ अलका गुप्ताए डॉ अरविंद कुमार तिवारीए डॉ कल्याणी आई बैंक कौंनस्लर मिनाक्षी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment