डायनामाइट वॉरियर्स ने फॉर्च्यून हंटर्स को हराकर गोल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया
मेरठ 30 अगस्त । किला रोड स्थित गेम सिटी एरीना स्टेडियम के ग्राउंड पर गट्स एंड ग्लोरी कॉरपोरेट लीग एडिशन.7 गोल्ड कप का फाइनल मैच फॉर्च्यून हंटर्स और डायनामाइट वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें डायनामाइट वॉरियर्स ने अपना मैच 4 विकेट से जीत लिया।टॉस जीतकर फॉर्च्यून हंटर्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉर्च्यून हंटर्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए । जिसमें आयुष ने 41 गेंदों में 47 रन बनाये । गेंदबाजी में डायनामाइट वॉरियर्स की तरफ से गुड्डू ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिया । जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनामाइट वॉरियर्स की टीम ने 18.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर अपना मैच जीत लिया । जिसमें अमर ने 25 गेंद मे 50 रन बनाए । गेंदबाज़ी में फॉर्च्यून हंटर्स की तरफ से विपिन ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए।इस अवसर पर डॉ रूपए डॉ प्रख्यात डॉ एससी अग्रवाल और गेम सिटी एरेना महाप्रबंधक नलिन अग्रवाल मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment